कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण आईसीयू में भर्ती
पुणे: प्रख्यात कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें शरीर के कई अंगों के काम करना बंद कर देने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली (आईसीयू) पर रखा गया है। दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के डॉक्टर समीर जोए ने बताया लक्ष्मण की हालात लगातार नाजुक बनी हुयी है।
शनिवार को मूत्र संबंधी संक्रमण के कारण 94 वर्षीय लक्ष्मण को अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया जिसके बाद उनकी डायलिसिस की गयी। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, शरीर के कई अंगों के काम करना बंद कर देने के कारण लक्ष्मण को जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। वह कई तरह के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रस्त हैं। पूर्व में वह गुर्दे संबंधी समस्या और फेफड़ों के संक्रमण से पीड़ित रह चुके हैं। 2010 में लक्ष्मण को आघातों का सामना करना पड़ा था।
आम लोगों के बारे में अपने चरित्र के माध्यम से पांच दशक से अधिक समय तक राजनेताओं को लक्षित कर व्यंग्य करके, लक्ष्मण ने समाज को एक आईना दिखाया। हालांकि, बाद में उन्होंने राजनीतिक कार्टूनों को बनाना बंद कर दिया।