पॉवर कारपोरेशन कुश्ती २२ जनवरी से
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन के तत्वाधान ४०वीं अखिल भारतीय विद्युत परिषद्ï कुश्ती प्रतियोगिता २२ से २३ जनवरी तक खेली जायेगी। प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न विद्युत परिषदों की लगभग १० से १२ टीमें हिस्सा लेगी।
प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष राधे मोहन, निदेशक का.प्र. एवं प्रशा.-उ.प्र. पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड, आयोजन सचिव संजीव कपूर ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि प्रतियोगिता में पंजाब पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड, हरियाणा पॉवर स्पोट्र्ïस ग्रुप महा डिस्काम, मुम्बई, महाराष्टï्र जेनको, महाराष्ट्र ट्रान्सको दिल्ली ट्रान्सको, एन.डी.पी.एल. दिल्ली, मध्य प्रदेश पॉवर होल्डिंग कम्पनी, बी.एस.ई.एस, दिल्ली, उत्तर प्रदेश पॉॅवर सेक्टर शिर$कत करेगी।
उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व बिजेन्द्र सिंह, मेरठ, संजय कुमार, मेरठ , जतन सिंह, मेरठ, शेषनाथ सिंह, ओबरा, शिवधनी सिंह, ओबरा, सीता राम, ओबरा, अर्जुन प्रसाद यादव, वाराणसी, पवन विश्वकर्मा, अनपरा करेगें। प्रतियोगिता में ५७,६१,६५,७०,७४,८६,९७ और १२० किलोग्राम कैटेगरी में पहलवान किस्मत आजमाऐगें।
प्रतियोगिता, के.डी. सिंह बाबू- स्टेडियम, में खेली जायेगी, समापन एंव पारितोषिक वितरण कार्यक्रम २४ जनवरी को होगा।