लखनऊ में एटीएम वैन से 1.35 करोड़ की लूट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पौश इलाके हुसैनगंज में लुटेरों ने बड़ी लूट को अंजाम दिया। लूटेरों ने एक एटीएम वैन से 1.35 करोड़ रुपये की बड़ी लूट को अंजाम दिया। इतनी बड़ी लूट के बाद पुलिस के बाद एक ही जवाब है कि जांच जारी है।
जानकारी के मुताबिक, वैन लखनऊ के कैसरबाग इलाके में लगे बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में पैसा जमा करने गई थी। लुटेरों ने वैन से एक करोड़ 35 लाख रुपए लूट लिए। इसके बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए। लूट की जानकारी होते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस वैन के ड्राइवर और सिक्योरिटी गार्ड से पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि कल मुंबई में भी करीब 2 करोड़ की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कल देर शाम सांताक्रुज इलाके में एटीएम वैन को लूटा गया था। लुटेरे एक करोड़ 95 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। ये घटना उस वक्त घटी जब वैन एटीएम में पैसे भरने निकली थी। बताया जा रहा है कि एक कार में सवार तीन लोगों ने लूट को अंजाम दिया वैन में मौजूद गार्ड, ड्राइवर और सुपरवाइजर बेहोश मिले।