मोदी के खिलाफ नहीं चलेगा अमरीकी कोर्ट में मुकदमा
वाशिंगटन। बुधवार को न्यूयार्क की एक कोर्ट से पीएम मोदी को राहत मिली है। पीएम मोदी के खिलाफ साल 2002 के गुजरात दंगों के संबंध में उनके खिलाफ मुकदमे को कोर्ट ने खारिज कर दिया। मोदी पर मुकदमा दर्ज कराया गया था कि वे साल 2002 में गुजरात के दंगों को रोकने में नाकाम रहे थे। पीएम मोदी के खिलाफ उनकी सितंबर में अमरीकी यात्रा के दौरान यह मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमा एक मानव अधिकार संगठन द्वारा दायर किया गया था। अमरीकी कोर्ट का फैसला बराक ओबामा के भारत यात्रा पर आने से पहले आया है। अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा 26 जनवरी को मुख्य अतिथि बनकर भारत आ रहे हैं.
इस मुकदमे में मोदी पर आरोप लगाया गया था कि साल 2002 में उनके गृह जिले गुजरात में हुए दंगों को रोकने के लिए मोदी ने कोई कोशिश नहीं की। इन दंगों में करीब 1000 लोग मारे गए थे। मोदी पर गुजरात दंगों के लगे आरोपों की वजह से अमरीका ने साल 2005 में उन्हें वीजा देने से भी इनकार कर दिया था। फिर साल 2014 में भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद अमरीकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को अमरीका आने का न्यौता दिया।