ठण्ड से दो और मरे
उप्र में गलन और ठिठुरन भरी सर्दी का दौर जारी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गलन भरी सर्दी का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के अनेक मंडलों में रात के तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज किये जाने के बावजूद बर्फीली हवा चलने से लोगों को ठिठुरन भरी सर्दी का सामना करना पड़ा रहा है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक जे.पी. गुप्ता ने आज यहां बताया कि गलन भरी सर्दी का दौर अभी जारी रहने का अनुमान है। दिल्ली से सटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज बारिश हो सकती है जबकि लखनऊ एवं पूर्वी हिस्सों में मौसम साफ रहेगा। इन इलाकों में अगले कुछ दिनों तक सुबह कोहरे के बाद दिन में गुनगुनी धूप निकलने की सम्भावना है। उन्होंने बताया कि मौसम आमतौर पर साफ रहने के बावजूद बर्फीली हवा के कारण गलन से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं हैं।
बाराबंकी से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक जिले में ठंड लगने से दो लोगों की मौत की खबर है। रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के भानपुर गांव में 60 वर्षीय राम आसरे अपनी झोपड़ी में मृत पाया गया। परिजन के मुताबिक उसकी मौत ठंड लगने से हुई है। इसके अलावा धारूपुर गांव में दुखरन नामक व्यक्ति बाजार जा रहा था, तभी रास्ते में अचानक गिरकर उसकी मौत हो गयी। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी मौत ठंड लगने से हुई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान भी सूबे के अनेक स्थान कोहरे की चादर में लिपटे रहे। कुछ जगहों पर बहुत घना कोहरा भी गिरा। साथ ही कुछ इलाकों में शीतलहर चली।