ज़हरीली शराब: मुख्यमंत्री ने किया पूरे आबकारी विभाग का ट्रांसफर
लखनऊ: ( इंस्टेंट खबर ब्यूरो )। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आबकारी विभाग में स्थानान्तरण नीति के प्राविधानों के विपरीत तैनात सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल हटाए जाने के निर्देश दिए हैं। यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि आबकारी विभाग के कार्याें की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लिया।
गौरतलब है की विगत दिनों राजधानी के मलीहाबाद और उन्नाव क्षेत्रों में ज़हरीली शराब पीने के कारण 30 लोगों को गंवानी पड़ी। इस घटना के बात मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सख्त कदम उठाते हुए पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों के निलंबन समेत सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किये थे । आज पूरे आबकारी विभाग का स्थानांतरण को करवाई को भी उसी परिदृश्य में देखा जा रहा है ।