रणदीप घनघन हरियाणा प्रदेश ईलना के अध्यक्ष मनोनीत
ईलना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न, डाॅ संजय गुप्ता बने लीगल कमेटी के चेयरमेन
मेरठ। भारतीय भाषाई समाचार पत्र संगठन ईलना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक बैठक आज राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री परेशनाथ दिल्ली प्रेस की अध्यक्षता मे बाईपास रोड स्थित गोल्डन पाम रिर्सोट में बड़े ही सदभावना पूर्ण माहौल में पूर्ण गरिमा के साथ समपन्न हुई दिन में तय समय 11 बजें शुरू हुई बैठक में क्रमानुसार प्रेसकाउसिंल के विरूध किये गये मुकद्में से सम्बंध बिंदुओं तथा समाचार पत्र निकालतें समय होने वाले पुलिस वेरिफिकेशन तथा पीआरबी एक्ट और समाचार पत्र संचालकों के समक्ष डाक व्यवस्था के सबंध बिंदूओ एवं अखबार मालिकों के खिलाफ क्रिमिनल एक्ट में कार्यवाही ना किये जाने, विज्ञापनों में बढ़ोतरी तथा डीएवीपी की मनमानी के खिलाफ कार्यवाही पर चर्चा के साथ ही रेल और सूचना मंत्री और विभागों के सचिवों से मिलकर लघु एवं मध्यम भाषाई समाचार पत्रों को दिये जाने वाले विज्ञापनों में बढ़ोतरी के साथ ही वर्तमान समय में समाचार पत्र संचालकों और पत्रकारों को छेड़डाड तथा दुष्कर्म के लगे आरोपों की जांच किये बिना उनकी गिरफ्तारी पर रोक की मांग केन्द्रीय गृह मंत्री तथा प्रदेशों के मुख्यमंत्रीयों से करने और इस संदर्भ में हो रही कार्यवाही से मीडिया के लोगों को झूठे आरोपो से बचाने के लिए कोर्ट जाने के अतिरिक्त, अनुशासन हीनता फैलाने के आरोप मे यूपी से दो और दिल्ली से दो सदस्यों की सदस्यता सस्पेंडकर उन्हे नोटिस देने तथा दिल्ली के कुमार विजय को संयुक्त सचिवपद से हटाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया तथा तय हुआ की केन्द्रीय नागरिक उड़ीयन मंत्री को पत्र देकर रेलों की भांति मान्यता प्राप्त पत्रकारों और ईलना के सदस्यों को हवाई जहाज में भी यात्राकर में छूट देने की मांग करने का निर्णय लिया गया तथा तय हुआ की देशभर में पत्रकारों को टोल टैक्स वसूलने से मुक्त किया जाये। बैठक में राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री प्रकाश पोहरे जी के पिता जी के निधन पर भी शोक व्यक्त किया गया।
11 बजे से 2 बजे तक 3 घंटे चली अत्यंत महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में यूपी मेरठ के डा. संजय गुप्ता एडवोकेट को ईलना की राष्ट्रीय स्तर की लीगल कमेटी का चेयरमेन और पानीपत के श्री रणदीप घनघन को हरियाणा प्रदेश का ईलना अध्यक्ष बनाया गया इसके अलावा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष देवेन्द्र तोमर, गुजरात के किरीट खमार, युपी के अध्यक्ष डाॅ ललित भारद्वाज तथा इलेक्ट्रनिक कमेटी के चेयरमेन अंकित विश्नोई एवं चेन्नई मद्रास से आये डाॅ शरद राम देव सिक्ची का शाॅल उठाकर सम्मानित किया गया। बैठक में तय हुआ की ईलना के सदस्यों की आवास जोरदार तरीके से उठाने के लिए डीएवीपी और आरएनआई सहित सभी सम्बधित अधिकारीयों से मिलने का निर्णय लिया भी गया तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष को अधिकार दिया गया की शीघ्र ही डीएवीपी से सबंध सदस्यों के मामलों को देखने के लिए डीएवीपी कमेटी और एक अनुशासन समिति एवं समाचार पत्र संचालकों को सदस्यता देने के लिए एक कमेटी गठित की जाये और इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री परेशनाथ जी को अधिकृत किया गया। बैठक में सर्वसमिति से निर्णय हुआ की जल्द ही हरियाणा प्रदेश में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अगली बैठक आयोजित की जायेगी और इसकी जिम्मेदारी नवनियुक्त अध्यक्ष श्री रणदीप घनघस को सौपी गई। इससे पूर्व श्री परेशनाथ जी के बैठक स्थल पहुंचने पर ईलना के मेरठ कार्यकारिणी के सदस्यों रविकुमार विश्नोई, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंकित विश्नोई अध्यक्ष टेक्नालाॅजी कमेटी, डाॅ ललित भारद्वाज यूपी प्रदेश ईलना, डाॅ संजय गुप्ता, श्री गिरिश अग्रवाल, श्री राजीव वशिष्ठ, श्री विपिन मोहन शर्मा, पूर्व सदस्य कार्यकार्णी चैधरी यशपाल सिंह, श्री देवेन्द्र शर्मा बुलन्दशहर आदि ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। इस बैठक में किरीट खमार, देवेन्द्र सिंह तोमर, शरद आर सिखची, रणदीप घनघस, संजय कुमार, विपिन मोहन शर्मा, राजीव वशिष्ठ, गोपाल शिशोधिया संजीव त्यागी, संजय जैन, वरूण कथूरिया, जयंतीलाल जे दारजी आदि कार्यकारणी के सदस्यों अलावा ईलना के सदस्य संदीप गुप्ता एल्फा, श्री ब्रजभूषण गुप्ता नितिन गुप्ता, सचिन कंसल, दीप जैन, विजय जैन, श्री प्रदीप जैन आदि मौजूद रहे इस अवसर पर परेशनाथ जी से मिलने हेतु वरिष्ठ अधिवक्ता श्री गजेंन्द्र सिंह धामा व अंकुर बंसल व सनी अग्रवाल भी पहुचे। प्रीति ने बैठक के आयोजन में अपना सहयोग दिया।