कच्चे तेल में गिरावट तो पेट्रोल मंहगा क्यों?
केन्द्र सरकार से कीमतें कम करने की इण्डियन कल्चरल सोसाइटी की अपील
लखनऊ। अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ार में पेट्रोल के दाम अधिक कम होने के बावजूद भी हमारे देश में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें आसमान छू रही हैं और आम इंसान मंहर्गाी से बेहाल है। केन्द्रीय सरकार को इस जानिब मुतवज्जे करने की सख़्त ज़रूरत है और खुसूसी तौर से पेट्रोल, डीज़ल और गैस आदि के दामों में जल्द कमी करनी चाहिये ताकि आम इंसान राहत महसूस कर सके। इन ख़्यालात का इज़हार निज़ामबाग़, चौपटियां में इण्डियन कल्चरल एण्ड वेल्फेयर सोसाइटी के जे़रे एहतेमाम मज़ाकिरे में तंज़ीम के सद्र मिस्टर शहाबउद्दीन खान ने किया और बढ़ी हुई मंहगाई पर अपनी तश्वीश का इज़हार किया कि यह मंहगाई अवाम में सख़्त इज़तेराब का सबब है। मंहगाई और हिन्दुस्तानी जनता के उनवान पर इस मज़ाकिरे में संवाद्दाता व दानिश्वर और समाजी कारकुन शरीक थे। मिस्टर आरिफ बिरग्रामी, मिस्टर जिया, डा0 रेहान, हिसामुद्दीन ख़ान, शकील अहमद और डा0 असद आदि ने बढ़ी हुई मंहगाई पर अवामी बेचैनी को सही क़रार देते हुए इस बात पर हैरत का इज़हार किया कि जब इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल की कीमतें इन्तेहाई गिरावट तक पहुंच चुकी हैं फिर भी हमारे वतन में ये मंहगाई क्या माने रखती है।
इस मौके़ पर तमाम वक्ताओं ने जनता के हक़ के मद्दे नज़र राहत का एलान करने और जल्द से जल्द पेट्रोलियम गैस सस्ता करने का केन्द्र सरकार से मुतालबा किया।