पीडि़तों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीःशारदा प्रताप
परम फाउण्डेंशन ने कैंसर पीडि़त बच्चों को बाटें कम्बल
लखनऊ,11 जनवरी। पीडि़तों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नही है। मानव जीवन में अगर आपकों किसी पीडि़त की सेवा का अवसर मिले तो इसें सौभाग्य मानना चाहिए। मुझे खुशी हो रही है कि आज मेरा जन्म दिन है और मुझे आपके सहयोग से कैंसर से जूझ रहे बच्चों की सेवा का अवसर मिला। यह बात आज समाजिक संगठन परम वेलफेयर फाउण्डेशन,कैनरा बैंक आफिसर्स एसोसिएशन, कायस्थ एकता सेवा समिति, कैनरा बैंक आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित के.जी.एम.यू. कें कैंसर चिल्ड्रन वार्ड में कम्बल वितरण के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सपा के वरिष्ठ विधायक शारदा प्रताप शुक्ला ने कही। इस अवसर पर विधायक चन्द्रा रावत केजीएमयू के कुलपति प्रो. रविकांत, चिकित्सा अघीक्षक डा. वेदप्रकाश मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष कायस्थ एकता सेवा समिति सुरेन्द्र कुमार ने की।
प्रेस की दी गई जानकारी परम फाउण्डेशन के अध्यक्ष गौरव सिंह सेंगर ने बताया गया है कि गत दिवस केनरा बैंक आफिसर्स एसोसिएशन रीजनल कार्यालय, गोमतीनगर लखनऊ,परम वेलफेयर फाउण्डेशन,कायस्थ एकता सेवा समिति ने रकाबगंज, शनिधाम गोमती और बलरामपुर चिकित्सालय,हनुमान सेतु पर वितरण कर चुका है।