मुसलमानों के प्रति आक्रामक रवैया छोड़े फ्रांस
अलक़ाएदा ने दी सबक सिखाने की धमकी
वाशिंगटन। व्यंग्य पत्रिका शार्ली एब्डो पर हमले के बाद अल कायदा ने फ्रांस पर और हमले करने की धमकी दी है। यमन अल कायदा के टॉप शरिया नेता की धमकी वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें वह इस्लाम का विरोध करने वालों को सबक सिखाने की धमकी दे रहा है।
इस में हरिथ अल नाधारी वीडियो में कह रहा हैकि, मुस्लिमों के प्रति आक्रामक रवैया छोड़ देने में ही तुम्हारी भलाई है, जिससे कि तुम लोग जिंदा रह सको। लेकिन अगर नहीं मानोगे तो फिर बुरी खबरों के लिए तैयार रहो। फ्रांस के कुछ लोगों ने अल्लाह के पैगंबर का अपमान किया, इस पर अल्लाह के सिपाहियों ने उन पर हमला किया। उन्होंने उनको आदर करना और अभिव्यक्ति की आजादी का पाठ पढ़ाया।
शार्ली एब्डो पर हमला करने वाले दो भाइयों शेरिफ क्वाची और सैद क्वाची में से एक ने यमन में अल कायदा से प्रशिक्षण लिया था। इस बारे में यमन के सुरक्षाबलों ने जानकारी दी थी। गौरतलब है कि शुक्रवार को फ्रांसीसी सुरक्षा बलों ने दोनों संदिग्धों को मार गिराया था। शार्ली एब्डो हमले और बाद में संदिग्धों को बंधक बनाने के दौरान 19 लोगों की मौत हो गई थी।