खाद्य सामग्री के दामों में वृद्धि के विरोध में कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन
लखनऊ: जिला कांगे्रस कमेटी लखनऊ के निवर्तमान उपाध्यक्ष मेंहदी हसन उर्फ बबलू के नेतृत्व में सरकार द्वारा खाद्य सामग्री के दामों में वृद्धि के विरोध में छोटे साहब आलम रोड़ सआदतगंज, लखनऊ में प्रदर्शन किया गया। मेंहदी हसन ने कहा कि भाजपा ने चुनावों से पहले मतदाताओं को लुभाने के लिए जो झूठे वादे किये थे इसका खुलासा होता जा रहा है। अन्तराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल की कीमते बहुत कम है। देशमें पेट्रोल की कीमतें जस की तस है तथा खाद्य सामग्री के दामों में बढ़ोत्तरी की गयी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों व किसानों की समस्याओं का निराकरण करने का वादा किया था, समस्याओं का निराकरण करना तो दूर समस्याओं का बोझ आम जनता के उपर डाल दिया है। श्री हसन ने कहा कि इस वक्त महंगाई के कारण जनता की कठिनाईयां बढ़ती जा रही है। मेंहदी हसन ने मांग की है कि इन बढ़े हुए दामों को अतिशीघ्र वापस लिया जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो हम सब आमरण अनसन करने पर बाध्य होंगे। इस अवसर पर सेकड़ों की संख्या में कांग्रेसी व सम्भ्रान्त लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर मौजूद प्रमुख लोगों में मंजूर अली, अमित कुमार, दिनेश साहू, जिया हैदर, मो0 अब्बास हुसैन, सविता साहू, जमील अहमद राइनी, मो0 अकील, मो0 रेहान, भरत शर्मा आदि थे।