सनम सईद हास्य भूमिका में
सनम सईद हास्य भूमिका में
सनम सईद ‘जिंदगी गुलजार है’ में एक प्यारी और सच्ची बेटी का, ‘मेरा नसीब’ में एक बागी औरत का किरदार निभाने के बाद अब भारतीय टेलीविजन पर पहली बार जिंदगी की आगामी टेलीफिल्म ‘यह फूल सा नाजुक चेहरा’ में हास्य भूमिका में दिखाई देंगी। इतना ही नहीं, सनम कहानी में एक मोड़ के साथ दोहरी भूमिका करेंगी। इस हल्की-फुल्की कामेडी फिल्म में सनम दर्शकों को सप्र्राइज देंगी। 11 जनवरी को प्रसारित होने वाली यह टेलीफिल्म एक जिंदादिल कामेडी है जिसमें सनम शमीर और मशाल की भाई-बहन की जोड़ी के किरदारों में दिखाई देंगी।
‘यह फूल सा नाजुक चेहरा’ एक जिंदादिल कामेडी है। एक ओर प्यारी और खूबसूरत मशाल (सनम सईद अभिनीत) है जिसकी शादी एक विज्ञापन एजेन्सी में काम करने वाले सलमान से हुई है। दूसरी ओर उसका भाई शमीर है (इसकी भूमिका भी सनम सईद ने ही की है) जो एक दबंग जमीन्दार है और इस बात में यकीन करता है कि आदमी को या तो किसान या फिर सैनिक बनना चाहिए। शमीर को सलमान का पश्चिमी संस्कृति के वातावरण में काम करना पसंद नहीं है।