इंफोसिस ने अपने कर्मचारियों को नए साल के तोहफे में दिया आईफोन 6
नई दिल्ली। देश की प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस ने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अपने 3000 कर्मचारियों को प्रोत्साहन स्वरूप आईफोन 6 दिए हैं। एक दैनिक अखबार की खबर के मुताबिक इससे पहले एचसीएल अपने कर्मचारियों को विदेश में छुटि्टयां मनाने और कुछ कर्मचारियों को मर्सिडीज कारें गिफ्ट कर चुका है।
विशल सिक्का ने सीईओ बनने के बाद से ही कर्मचारियों को प्रोत्साहित करना शुरू कर दिया था, ताकि वे नए आइडिया लाएं और कंपनी आगे बढ़ सके। बेहतरीन काम करने वाले कर्मचारियों को आईफोन 6 के साथ सिक्का की तरफ से पत्र भी दिए गए हैं। यह कर्मचारियों के लिए पूरी तरह सरप्राइज ही रहा।
कंपनी सीआरआर की मदद से अपने कर्मचारियों के काम का आंकलन करती है। दरअसल इंफोसिस नहीं चाहती कि उसके कर्मचारी नौकरी छोड़कर जाएं। पिछले साल जुलाई-सितंबर में 20 फीसदी कर्मचारी नौकरी छोड़कर चले गए थे। इसे रोकने के लिए इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं।