सुरक्षा इंतजाम में न हो कमी: सुभाष चन्द्र
मासिक अपराध समीक्षा बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक ने दिए निर्देश
लखनऊ। अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ सुभाष चन्द्र ने आज अपने कार्यालय में लखनऊ जोन के समस्त वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक की गई। बैठक में आर0 के0 चतुर्वेदी पुलिस उपमहानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र, संजय कक्कड पुलिस उपमहानिरीक्षक फैजाबाद परिक्षेत्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखऩऊ यशस्वी यादव एंव के0बी0 सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फैजाबाद के अतिरिक्त लखनऊ जोन के समस्त जनपदों के प्रभारी मौजूद रहे। बैठक में गणतंत्र दिवस को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी प्रकार के पुख्ता इंतजाम कर लिए जाने तथा प्रभावी कार्रवाई व सुनवाई की हिदायत दी गई।
अपर पुलिस महानिदेशकध्पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर असामाजिक तत्व गड़बड़ी फैला सकते हैं। इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जरूरी हैं। सार्वजनिक स्थलों होटल, धर्मशाला, लाज, रेलवे व बस स्टेशन तथा चौक.चौराहों की नियमित चेकिगं कराई जाए तथा सतर्कता बरती जाए। उन्होंने बच्चों की गुमशुदगी के मामलों में 24 घंटे के भीतर बरामदगी न होने पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचनाए पंजीकृत गैंगए पुरस्कार घोषित अपराधी, माफिया, मादक पदार्थ तस्कर के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई का निर्देश दिया।
बैठक में विवेचनाओं के निस्तारण, सूचीबद्ध गैंग के खिलाफ कार्रवाई, कच्ची शराब, अवैध असलहाए शस्त्र दुकानों, हिस्ट्रीशीटरों के भौतिक सत्यापन का आकंड़ा संतोषजनक नहीं पाया गया। साथ ही महिला संबंधी अपराधों में प्रभावी पैरवी कर आरोपियों को दंड दिलाने तथा प्रतिदिन जनता की समस्याओं की सुनवाई कर त्वरित निराकरण की हिदायत दी।
अपर पुलिस महानिदेशकध्पुलिस महानिरीक्षक द्धारा बैठक के दौरान भी अवगत कराया गया कि उनके द्धारा विगत दिनों जनपदों के किये गये वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों के सेवा अभिलेखो के सम्बन्धित समस्याओ जो भी दृष्टिगोचर हुई है, के निदान हेतु एक अभियान चलाकर उनकी पूर्ति अगले 15 दिनो में कर दी जाये।