मुजफ्फरनगर दंगा मामले में आठ और गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर: वर्ष 2013 के मुजफ्फरनगर दंगे के दौरान कुतबा गांव में हुई सांप्रदायिक हत्याओं के सिलसिले में और आठ लोग गिरफ्तार किए गए हैं।
पुलिस ने आज बताया कि कल देवेंद्र, अमित, पप्पू, विनोद, शालू , मनोज, गुल्लू और नरेंद्र गिरफ्तार किए गए तथा उन्हें अदालत में पेश किया गया। वे दंगे के बाद से फरार चल रहे थे।
अदालत ने इन आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अदालत ने इस मामले में इन फरार आरोपियों के विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही शुरू की थी।
इस मामले में पिछले साल 15 दिसंबर को चार लोग गिरफ्तार किए थे और 13 दिसंबर को छह लोग गिरफ्तार किए गए थे।
अभियोजन के अनुसार जिले में शाहपुर थानाक्षेत्र के कुतबा गांव में आठ सितंबर, 2013 को दंगे में एक महिला समेत आठ लोग मारे गए थे जबकि 20 अन्य घायल हुए थे और कई मकान जला दिये गये । दंगे के बाद गांव में सेना तैनात की गयी थी।
पुलिस ने 110 लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज किया था। विशेष जांच दल के मुताबिक कुतबा गांव के हत्याकांड में 50 से अधिक लोग कथित रूप से शामिल थे। उनमें से करीब 37 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं जबकि अन्य फरार हैं।
जिले में सितंबर, 2013 में सांप्रदायिक दंगे के दौरान 60 से अधिक लोगों की जान चली गयी थी और हजारों लोग बेघर हो गए थे।