हर हिंदू पांच बच्चे पैदा करे: साक्षी महाराज
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी सांसद साक्षी महाराज ने फिर कहा कि घर वापसी में कोई बुराई नहीं है। यह चलती रहेगी। अगर देश को बचाना है तो हर हिंदू कम से कम पांच बच्चे पैदा करे।
मेरठ में सिद्धपीठ संकटमोचन हनुमान श्रीबालाजी एवं शनि शक्तिपीठ शनिधाम मंदिर मेरठ कैंट के द्वितीय संत समागम में आए साक्षी महाराज पूरे रंग और तेवर में नजर आए। कहा कि अच्छे दिन आ गए हैं। अब इस देश में चार बीबी और चालीस बच्चे नहीं चलेंगे। गद्दारों को देश में रहने नहीं देंगे। गौवंश वध करने वालों को फांसी होगी। धर्मपरिवर्तन के पक्ष में न मैं हूं, न पार्टी। इसके खिलाफ कठोर कानून आना चाहिए। लेकिन जहां तक ‘घर वापसी ‘का मामला है, इसमें क्या बुराई है। यह तो अच्छा काम है। महर्षि दयानंद सरस्वती ने सबसे पहले घर वापसी करवायी थी। ‘घर वापसी व ‘शुद्धीकरण ‘ लगातार चलता आ रहा है, आगे भी चलता रहेगा।
साक्षी महाराज ने कहा सरकार ने पहले नारा दिया ‘छोटा परिवार सुखी परिवार ‘। फिर नारा दिया गया, ‘हम दो हमारे दो ‘, आप लोगों ने मान लिया। फिर सरकारी नारा आया ‘बेटा-बेटी एक समान, हम दो हमारे एक ‘, इस पर अमल करते जा रहे हैं जबकि दूसरे लोग पुरानी रफ्तार बनाए हैं। अब स्थिति खतरनाक होती जा रही है, सो हिंदू कम से कम पांच बच्चे पैदा करें। इससे पूर्व साध्वी प्राची के भाषण में भी तेवर तीखे रहे। घर वापसी अभियान का पुरजोर समर्थन किया।