लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी टेक्निकल यूनीवर्सिटी (यूपीटीयू) द्वारा आगामी 12 जनवरी को अपने दीक्षान्त समारोह में प्रदान की जाने वाली डॉक्टरेट की मानद उपाधि स्वीकार करने से इनकार कर दिया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, अखिलेश ने यूपीटीयू द्वारा उन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधि दिये जाने की तैयारी के बारे में मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय के प्रति आभार प्रकट किया। लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि पूर्व में भी उन्हें ऐसी ही उपाधि से नवाजा जा चुका है लिहाजा वैसी ही एक और डिग्री को स्वीकार करना अच्छा नहीं होगा।

गौरतलब है कि गत तीन जनवरी को यूपीटीयू की अकादमिक काउंसिल ने मुख्यमंत्री को डॉक्टरेट की मानद उपाधि देने का फैसला किया था।