पीके ‘pk’ मत देखना
आज़म का भाजपा पर वार
लखनऊ। अपने विवादित बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहने वाले एसपी नेता आजम खां ने पीएम मोदी पर हमला बोला है। आजम ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि देश के बादशाह ने कालाधन वापस लाने और देश के हर व्यक्ति के खाते में बीस लाख रुपये देने का वायदा किया था, लेकिन अगर बादशाह सच्चा होता तो वो आज गरीबों को उन्हें कंबल नहीं बांटता पड़ा बल्कि करोड़पति बनाकर घर भेजते।
आजम खां रामपुर में लोगों को कंबल बांट रहे थे उसी कार्यक्रम में उन्होंने पीएम पर हमला बोला। आजम ने आमिर की फिल्म ‘पीके’ पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा कि ‘पीके’ पीकर मत देखना अगर पीकर देखोगे तो वही नजर आएगा जो बीजेपी को नजर आता है। और अगर बिना ‘पीके’ देखोगे तो सच्चाई नजर आएगी क्योंकि ऐसा ढोंग और अदाकारी सिर्फ फिल्म में हो सकती है असल जिंदगी में नही।