बसपा ने राज्यसभा सांसद जुगल किशोर को पार्टी से निकला
माया पर लगाया था पैसे लेकर टिकट देने का आरोप
लखनऊ। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बीएसपी के राज्यसभा सांसद जुगल किशोर को पार्टी से निकाल दिया है। जुगल किशोर ने कहा था कि बीएसपी में पैसे का बोलबाला है। उन्होंने कहा था कि बीएसपी में पैसे लेकर टिकट दिए जाते हैं।
पार्टी से निकाले जाने के बाद जुगल किशोर ने मायावती पर संगीन इल्जाम लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि मायावती दलित की नहीं दौलत की बेटी हैं। सूत्रों के मुताबिक जुगल किशोर बीजेपी में जा सकते हैं। जुगल किशोर ने एक टीवी चैनल से बातचीत में बताया कि उनका बेटा 2012 में विधानसभा चुनाव लड़ना चाहता था।
इस दौरान उनसे पैसे मांगे गए थे। बेटे ने यह रकम देने से मना कर दिया, तो उसे टिकट नहीं मिला। किशोर ने बताया कि कांशीराम के जीवित रहने तक पार्टी में ऐसा नहीं होता था। उनके मुताबिक, बीते कुछ सालों से ही पार्टी में यह प्रथा शुरू हुई है।