दरूद-ओ-सलाम की सदाओं से मोअत्तर हुई फिजां
मोहम्मद मुस्तफा स.अ. के यौमे पैदाइश के मौके पर शहर में सजीं मीलाद व नातिया मुशायरे की महफिले
लखनऊ। मोहसिने इंसानियत पैगम्बर हजरत मोहम्मद मुस्तफा स.अ. की यौमे पैदाइश के सिलसिले में शनिवार को जगह-जगह मीलाद व नातिया मुशायरे की महफिलें सजी। इस अवसर पर लोगों ने मस्जिदों व घरों में रात भर जागकर इबादत की और बारगाह-ए-रिसालत में दरूद-ओ- सलाम का नजराना पेश किया। इस सिलसिले में मस्जिदों व घरों में भव्य सजावट की गयी। इसी सिलसिले में शनिवार को रात नौ बजे मरकजी मीलादुन्नबी कमेटी द्वारा अमीनाबाद पार्क में मीलाद का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन नदवा कालेज के प्रधानाचार्य मौलाना सईदुर्रहमान आजमी नदवी ने किया। यह जानकारी कमेटी के महामंत्री एम ए हसीब ने दी है। उन्होंने बताया कि महफिले मीलाद में मौलाना कौसर नदवी, मौलाना फरमान नेपाली, मौलाना शुऐब बहराईची और मौलाना जहांगीर आलम कासमी सहित अनेक उलमाओं ने तकरीर की और शायरों ने बारगाहे रिसालत में अपना कलाम पेश किया।
पुराना सरदारी खेड़ा आलमबाग बस अड्डे के सामने महफिले मीलाद का आयोजन किया गया । इसमें दिल्ली के मौलाना तौकीर रजा, मौलाना गुलाम सादिक, जहीर अब्बास ने हुजूरे पाक की जिन्दगी पर रौशनी डाली। यह जानकारी छोटी मस्जिद प्रबंधक कमेटी के सचिव डा. सलीमुद्दीन खां अशरफी ने दी। इसी क्रम में अमीरूद्दौला इस्लामियां कालेज लालबाग, चौक तरकारी मंडी, टीलेवाली मस्जिद, दरगाह हजरत शाहमीना शाह, मस्जिद सुबहाानिया राजाबाजार, अकबरीगेट स्थित मस्जिद एकमीनारा, निशातगंज, सुजानपुरा स्थित मस्जिद मीनाई, निजामबाग चौपटियां, मोअज्जमनगर, उजरियांव, हैदरगंज, मछली मोहाल, छंदुईया सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर भी महफिले मीलाद का आयोजना किया गया। अंजुमन हैदरी बिल्लौचपुरा ने शनिवार को इब्राहीमी मस्जिद में जलसा-ए- सीरतुन्नबी का आयोजन किया।