रायगढ़: इमारत के मलबे में 19 के अभी भी फंसे होने की आशंका, दो की मौत
रायगढ़: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड कस्बे में पांच मंजिला इमारत गिरने के एक दिन बाद भी बचावकर्मी राहत कार्य में जुटे हुए हैं। इस हादसे में 19 लोग अब भी लापता हैं। इस हादसे के बाद से अब तक आठ लोगों को बचाया गया है। वहीं, दो लोगों की मौत होने की खबर है।
19 अब भी लापता
रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनिल पारस्कर ने बताया कि मलबे से अब तक आठ लोगों को बचाया गया है और 19 लोग अब भी लापता हैं। राज्य आपदा प्रबंधन इकाई के मंत्रालय राज्य नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि महाड तहसील के काजलपुरा में ‘तारक गार्डन’ इमारत सोमवार देर शाम करीब सात बजे ढह गई।
ईमारत में थे 40 फ्लैट्स
अधिकारी ने बताया कि इमारत में करीब 40 फ्लैट थे। उन्होंने बताया कि बचाए गए लोगों को महाड के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जगह मुंबई से करीब 170 किलोमीटर दूर है। बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम मौके पर काम कर रही है।
बचाव दल राहत कार्य में जुटा
इमारत के मलबे के नीचे दबे लोगों को बचाने के लिए विशेष उपकरणों के अलावा राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचा दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इमारत लगभग 6 साल पुरानी है, जिसका निर्माण मुंबई के दो रियलटर्स ने किया था और यह शाम 6.05 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।