अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान गुटों से भीषण संघर्ष, 18 सुरक्षा कर्मी समेत 80 से अधिक लोग मारे गये
काबुल: अफ़ग़ानिस्तान में होने वाली भीषण लड़ाई में 80 से अधिक लोग मारे गये, मरने वालों में 18 सुरक्षा कर्मी भी हैं. अफ़ग़ानिस्तान के सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को घोषणा की है कि तालेबान गुट के सदस्यों ने हेरात प्रांत में दो अलग- अलग चेक पोस्टों पर हमला करके 9 अफ़ग़ान सुरक्षा बलों की हत्या के अलावा 15 को बंधक बना लिया किन्तु कुछ रिपोर्टें इस बात की सूचक हैं कि तालेबान ने 27 अफ़ग़ान सुरक्षा बलों को बंधक बना लिया है।
इसी प्रकार अफ़ग़ानिस्तान के उत्तर में स्थित सरपुल प्रांत के अधिकारियों ने भी घोषणा की है कि तालेबान के हमले में एक कमांडर सहित नौ अफ़ग़ान सुरक्षा बल बल्ख़ाब क्षेत्र में मारे गये जबकि 6 अन्य घायल हो गये।
इसी बीच अफ़ग़ानिस्तान के प्रतिरक्षामंत्रालय ने घोषणा की है कि सुरक्षा बलों के हमलों में तालेबान के दसियों सदस्य मारे गये हैं।
समाचार एजेन्सी अनातोली की रिपोर्ट के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान के प्रतिरक्षामंत्रालय ने आज शुक्रवार को घोषणा की है कि गत 24 घंटों में हवाई और ज़मीनी हमलों में क़ंधार, ज़ाबुल, हरात और बदख़्शां प्रांतों में तालेबान के 64 सदस्य मारे गये।
इसी प्रकार इन हमलों में तीन वाहन, 15 मोटरसाइकल और तालेबान द्वारा हाथ से बनाई हुई 50 बारुदी सुरंगों को तबाह कर दिया गया।
तालेबान ने अफ़ग़ानिस्तान के प्रतिरक्षामंत्रालय की इस रिपोर्ट के प्रति अभी तक कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।