16वीं चौधरी आसिफ अली मेमोरियल आल इंडिया प्राइज़ मनी क्रिकेट लीग शुरू
फहीम सिद्दीकी
बाराबंकी: के० डी ० सिंह बाबू स्टेडीयम में “16 वीं चौधरी आसिफ अली मेमोरियल आल इंडिया प्राइज़ मनी क्रिकेट लीग 2023 का उद्घघाटन सम्पन्न हुआ।आल इंडिया टूर्नामेंट का उदघाटन बाराबंकी के ज़िलाधिकारी अविनाश कुमार ने शांति का प्रतीक कबूतर उड़ा कर किया । उदघाटन मे पहला मुक़ाबला हरियाणा क्रिकेट एकेडमी एवं क्रिकेट एसोसिएशन आफ लखनऊ के बीच में खेला गया। टॉस जीत कर क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 204 रनो का स्कोर बनाया एक समय 9 रनो पर लखनऊ के पाँच प्रमुख बल्लेबाज़ अपना विकेट गँवा कर पवेलियन लौट चुके थे मगर यहाँ से अनुभवी कप्तान युवराज सिंह 80 रन (4x 4,2x 6) व शिवम् पांडेय 68 रन (4x 4) ने अंतिम ओवर तक 103 रनो की साझेदारी कर टीम को सम्माजनक स्तिथि में पहुँचा दिया , लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा क्रिकेट एकेडमी के ओपेनर व रणजी स्टार स्वास्तिक चिकारा ने 35 गेंदो पर ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 104 रनो की शानदार साझेदारी कर टीम के लिए मज़बूत आधार रखा। दो छक्के व 11 दर्शनीये चौके लगाने के बाद जैसे ही चिकारा 65 रनो के निजी स्कोर पर ज़िशान अंसारी की गेंद पर जैसे पगबाधा आउट हुए,उनकी टीम दबाव में आ गयी। ज़िशान ने इसी ओवर में हरियाणा के तीसरे नम्बर के बल्लेबाज़ विवेक यादव को भी साफ़ बोल्ड कर दिया। एक वक्त हरियाणा कई बल्लेबाज़ों के लूज़ शॉट खेलकर अपने विकेट गवाने से उनकी टीम दबाव में आ गयी थी, मगर हरियाणा के कप्तान ऑलराउंडर हित्तेश जेमिनी ने इस बेहद उतार चढ़ाव वाले मैच में अंतिम समय पर 26 रनो की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। लखनऊ के गेंदबाज़ जीशान अंसारी ने 8 ओवेरो में 54 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट लेकर मैच को रोमांचक बना दिया हरियाणा के तेज गेंदबाज़ रौनक़ दाबस को उनकी शानदार गेंदबाज़ी 7 ओवर 2 मेड़न 28 रन 6 विकेट) के लिए मैच ओफ़ द मैच का पुरस्कार दिया।