त्योहारों से पहले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में 15 रूपये का और विकास
बिजनेस ब्यूरो
घरेलू एलपीजी सिलेंडर ने देश के विकास के लिए 15 रूपये का और सहयोग माँगा है अर्थात 15 रूपये और मंहगा हुआ है. दरअसल पिछले कई वर्षों से मंहगाई का नाम विकास हो गया है.
नॉन-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में बुधवार यानी 6 अक्टूबर को एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है. बताया गया है कि नॉन सब्सिडी वाले 14.2 किलो के सिलेंडर पर 15 रुपये बढ़ाए गए हैं, जिससे लखनऊ में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इसकी कीमत 922.50 हो गयी है वहीँ देश की राजधानी दिल्ली में उसकी कीमत 899 रुपये हो गई है. वहीं 5 किलो वाला सिलेंडर अब 502 रुपये में मिलेगा.
दिल्ली- मुंबई में नॉन-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपये से अब 899.50 रुपये हो गई है.पटना में अब एलपीजी सिलेंडर के लिए 1000 में से केवल 2 रुपये कम चुकाने पड़ेंगे.
सिर्फ इसी साल की बात करें तो 1 जनवरी को गैस सिलेंडर 694 रुपये का था. 1 सितंबर को कीमत 884 रुपये हो गई. फिर 17 अगस्त से 1 सितंबर के बीच 15 दिन में 50 रुपये की महंगाई हो गई. साफ है कि पिछले 8 महीने में 190 रुपये की महंगाई जनता के घर की GDP बिगाड़ने वाले सिलेंडर में आ चुकी है.