अबतक 15 लाख स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण
नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ चल रहे वैक्सीन अभियान में आठ दिन के अंदर 1537190 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अपर सचिव डा. मनोहर अगनानी ने शनिवार रात को जानकारी देते हुए कहा कि शाम छह बजे तक चौबीस घंटे में 146598 लोगों को वैक्सीन लगी है। अभी तक वैक्सीन लगने के कारण या उसके दुष्प्रभाव से देश में एक भी मौत नहीं हुई है।
13 देशों के चिकित्सकों को वैक्सीनेशन अभियान की ट्रेनिंग
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अपर सचिव डा. मनोहर अगनानी ने कहा कि अच्छी बात यह है कि इतनी बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन अभियान चलाने के साथ ही भारत ने 13 देशों के चिकित्सकों को वैक्सीनेशन अभियान की ट्रेनिंग दी है। इन 13 देशों में बहरीन, बांग्लादेश, भूटान, ब्राजील, मालदीव, मॉरीशस,मंगोलिया, मोरक्को, म्यांमार, नेपाल, ओमान और श्रीलंका शामिल हैं।
12 राज्यों में लगाई जारही है कोवाक्सीन वैक्सीन
जहां भारतीय वैक्सीन के इस्तेमाल और रखरखाव की ट्रेनिंग वहां के स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई है। इसके अलावा अभी तक देश के 12 राज्यों में कोवाक्सीन वैक्सीन लगाई जा रही थी। अब 7 नए राज्यों में सोमवार से कोवाक्सीन वैक्सीन लगाई जाएगी। इन 7 राज्यों में छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, केरल, मध्यप्रदेश, पंजाब और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। अब 19 राज्यों में कोवाक्सीन वैक्सीन की डोज लगेगी।