देश में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक 1,41,772 लोगों की मौत
नयी दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 31,521 नये मामले सामने आने से बृहस्पतिवार को संक्रमितों की संख्या 97,67,371 हो गयी। संक्रमण से 92.53 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं जिससे ठीक होने की दर 94.74 प्रतिशत हो गयी।
मृतक संख्या 1,41,772
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण से 412 और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 1,41,772 हो गयी। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। संक्रमण से अब तक 92,53,306 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में लगातार चौथे दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या चार लाख से कम रही। देश में 3,72,293 मरीजों का उपचार चल रह है। यह संक्रमण के कुल मामलों का 3.81 प्रतिशत है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख से ज्यादा हो गयी थी।
15,07,59,726 नमूनों की जांच
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक बुधवार को 9,22,959 नमूनों की जांच के साथ अब तक कुल 15,07,59,726 जांच हो चुकी है।