जालौन में मिले कोरोना के 13 नए मरीज, यूपी में Covid-19 मामलों की संख्या 3215
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के जालौन में आज कोरोना के 13 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। संक्रमितों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। जालौन के कालपी नगर में 5, कृष्णानगर उरई में 4, तिलकनगर में 2 मरीज शामिल हैं। जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 25 पहुंच गई है। वहीं ललितपुर और नोएडा में आज कोरोना से एक-एक मरीज की मौत हो गई है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3215 हो गई है। शुक्रवार को भी राज्य में कोरोना के 155 नए केस मिले हैं और 5 लोगों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया है। संक्रमण से यूपी में अब तक 71 लोगों की मौत हो चुकी है।”
उत्तर प्रदेश में कोरोना से सबसे अधिक 16 लोगों की मौत आगरा में हुई है। जिले में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 706 हो गया है। वहीं, मेरठ में दस लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई। मुरादाबाद में सात, कानपुर नगर में छह, मथुरा और फिरोजाबाद में चार—चार, झांसी, अलीगढ़ और गाजियाबाद में दो—दो जबकि गौतम बुद्ध नगर, प्रयागराज, एटा, मैनपुरी, बिजनौर, कानपुर देहात, अमरोहा, बरेली, बस्ती, बुलंदशहर, लखनऊ, वाराणसी और श्रावस्ती में एक-एक व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई है।
कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते दिक्कत झेल रहे कारखाना मालिकों को प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत दी है। इसके तहत कारखाना मालिक अब श्रमिकों से आठ के बजाय 12 घंटे काम ले सकेंगे। कारखाना मालिकों को यह छूट 19 जुलाई तक मिलेगी। गौरतलब है कि इस दौरान श्रमिकों को आठ घंटे के बराबर ही मजदूरी मिलेगी।
हालांकि श्रम कानून में बदलाव पर विपक्ष पार्टियों ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। विपक्षी पार्टियां सरकार पर श्रमिकों के अधिकारों की अनदेखी का आरोप लगाया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तो इस मुद्दे पर सीएम योगी के इस्तीफे की मांग की है।