कोरोना के नए मामलों में 12.5 फीसदी इजाफा, एक लाख 80 हज़ार केस
टीम इंस्टेंटखबर
देश में वैश्विक महामारी कोरोना और कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की रफ्तार लगातार बेकाबू होते जा रही है। पिछले 24 घंटे में 1,79,723 नए मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना के नए मामलों में 12.5 फीसदी का इजाफा हुआ है। सिर्फ 13 दिन में कोविड के डेली केस 28 गुणा हो गए हैं। 28 दिसंबर को 6,358 कोविड मामले सामने आए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 1,79,723 केस सामने आए हैं। जबकि इस दौरान कोरोना से 146 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 35,707,727 हो गई है।
वहीं, एक्टिव मरीजों की बात करें तो उनकी संख्या 7 लाख पार हो चुकी है। अभी 723,619 सक्रिय मरीज हैं। पिछले 24 घंटे में 46,569 लोग इससे ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 34,500,172 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं। अब तक देश में कुल 483,936 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हो चुकी है।