भारत में 1,11,999 हुए कोरोना संक्रमण के मामले, 5,518 नए केस
नई दिल्ली: देश और दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। यह आंकड़ा बढ़कर 1,11,999 हो गया है जबकि 3,434 लोगों की मौत हो गई। covid19india.org के अनुसार, 63286 एक्टिव मामले हैं जबकि 45,272 इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 5,518 नए मामले सामने आए हैं जबकि 132 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 1 लाख 6 हजार 750 संक्रमित हैं। 61 हजार 149 का इलाज चल रहा है। 42 हजार 297 ठीक हुए हैं और 3,303 की मौत हो चुकी है।
पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना के 2161 नए मामले सामने आए हैं जबकि 65 लोगों की हुई मौत हो गई। राज्य में कुल 39297 कोरोना के मामले हो गए हैं, अब तक कुल 1390 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में मुंबई में कोरोना के 1372 मामले हो गए हैं जबकि 41 लोगों की हुई मौत हो चुकी है। मुंबई में कोरोना के कुल मामले 24117 हुए है और अब तक कुल 841 लोगों की मौत हो चुकी है। मुंबई के धारावी में आज कोरोना के 25 नए केस सामने आए हैं। इलाके में कुल मामले 1378 हो चुके हैं।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में राजधानी में कोरोना वायरस के 534 मामले सामने आए हैं जबकि दस लोगों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 11,088 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 5,720 हैं। वहीं कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 176 पर पहुंच गया है। इसके साथ ही बुधवार को 442 मरीज ठीक भी हुए हैं। एक दिन में 534 मामले मिलना अब का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।
गुजरात में 398 नए मामले सामने आए हैं और 30 लोगों की मौत हो गई। राज्य में मामले बढ़कर 12,539 हो गई हैं और अब तक 749 लोग जान गंवा चुके हैं। मध्यप्रदेश में 270 नए मामले सामने आए हैं और नौ लोगों की मौत हो गई। मामले बढकर 5,735 हो गई हैं और अब तक 267 लोग जान गंवा चुके हैं। कर्नाटक में आज कोरोना के 67 नए केस आए हैं, कुल मामले 1462 हुए, ऐक्टिव केस 864 है।
तमिलनाडु में 743 नए मामले आए हैं और तीन लोगों की मौत गई है जिससे आंकड़ा बढ़कर 13,191 हो गई है और अब तक 88 लोग जान गंवा चुके हैं। केरल में कोरोना के 24 नए मामले आज सामने आए हैं। इनमें से 12 विदेशों से लौटे हैं, 11 अन्य राज्यों से लौटे हैं और 1 शख्स संपर्क में आने की वजह से पीड़ित हुआ है। राज्य में कुल 667 केस सामने आए हैं, इनमें से 141 ऐक्टिव केस हैं। अब तक चार की मौत हो चुकी है। मणिपुर में आज कोरोना के 11 नए केस सामने आए, राज्य में कुल मामले 20 हो गए हैं।
पश्चिम बंगाल मेकोरोना के 142 नए केस सामने आए हैं और तीन की मौत हो गई। राज्य में कुल मामले 3103 हो गए हैं जबकि 181 पीड़ितों की कोरोना से मौत हो गई। बिहार में 60 नए मामले सामने आए हैं जिससे मरीजों की संख्या बढ़कर 1579 हो गई है. वहीं, सूबे में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 9 मरीजों की मौत हो चुकी है। हरियाणा में आज कोरोना के 29 नए केस सामने आए हैं, राज्य में कुल मामले 993 हुए। गोवा में कोरोना के 4 नए मामले, कुल केस 50 हुए हैं। असम में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामले 170 हुए और अब तक 4 लोगों की मौत हो गई। कर्नाटक में आज कोरोना के 67 नए केस आए, कुल मामले 1462 हुए, ऐक्टिव केस 864 है। राजस्थान में 107नए मामले सामने आए हैं जिससे मामले बढ़कर 5952 हो गई है और अब तक 143 लोग जान गंवा चुके हैं।