104 लोगों शून्य पर चलता कर चुके हैं एंडरसन, मैक्ग्रा के रिकॉर्ड को किया बराबर
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट गुरुवार (4 मार्च) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू हुआ। इंग्लैंड की मैच की पहली पारी 205 रन पर समाप्त हुई। इसके बाद बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी भारतीय टीम को पहला झटका लगा। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल को पारी के पहले ओवर में शून्य पर आउट किया। इसी के साथ एंडरसन ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।
जेम्स एंडरसन, जिन्होंने इंग्लैंड के लिए पहला ओवर डाला, पहले ओवर की तीसरी गेंद पर युवा ओपनर शुभमन गिल को भी बिना खाता खोले फंसा दिया। गिल सीरीज में दूसरी बार शून्य पर आउट हुए हैं। चौथे टेस्ट की पहली पारी में भारत के पहले विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन ने एक खास रिकॉर्ड बनाया। दरअसल, अपने 160वें टेस्ट में खेलते हुए, एंडरसन ने अपने करियर में अब तक 104 बल्लेबाजों को शून्य रन पर आउट किया है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ ने भी अपने करियर में 124 टेस्ट मैचों में 104 बल्लेबाजों को आउट किया है।
ऐसे में अब एंडरसन ने शून्य पर सर्वाधिक बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने के मैकग्राथ के विश्व रिकॉर्ड को छू लिया है। एंडरसन और मैकग्राथ के बाद ऑस्ट्रेलिया के सर्वकालिक महान लेग स्पिनर शेन वार्न और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन शामिल हैं।
टेस्ट में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को डक पर आउट करने वाले गेंदबाज-
104 – जेम्स एंडरसन
104 – ग्लेन मैक्ग्रा
102 – शेन वार्न
102 – मुथैया मुरलीधरन
83 – डेल स्टेन