बहराइच वापसी हेतु अब तक आये 10 हजार आवेदन, सर्वाधिक महाराष्ट्र से
पूर्व मंत्री बोली, सभी की वापसी हेतु शासन से वार्ता जारी, अनुमति का इंतजार
रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता
बहराइच : पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री एवं सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल द्वारा लाकडाउन के दौरान दूसरे प्रदेशो व जिलों में फंसे विधानसभा क्षेत्र के लोगो को वापस लाने की पहल के तहत अब तक करीब 10 हजार लोग आवेदन कर चुके है। वहीं अभी भी दूसरे प्रदेशो व जिलों में फंसे लोगों द्वारा आवेदन किया जाना जारी है। गौर करने वाली बात यह है इन आवेदनों में कामगारों के साथ ही ज्ञानार्जन करने छात्र व भ्रमण करने वाले लोग भी शामिल है। वहीं बहराइच विधानसभा के अतिरिक्त जिले के कई विकास खण्डोें के लोग आवेदन कर रहे है।
नोएडा मंें कार्यरत बहराइच के बाजदारीपुरा निवासी पत्रकार रमेश चन्द्र गुप्ता की सुपुत्री साॅफ्टवेयर इंजीनियर साक्षी गुप्ता के सहयोग से तैयार किये गये आॅनलाइन लिंक के माध्यम से जिले व प्रदेश के बाहर फंसे विधानसभा क्षेत्र से कामगारों, विद्यार्थियों व अन्य लोगो की मदद हेतु सदर विधायक श्रीमती जायसवाल द्वारा पहल करते हुए यह लिंक तैयार कराकर अभियान शुरू किया गया। जिसके माध्यम से लाकडाउन के दौरान फंसे लोगो को मात्र मोबाइल के जरिये उनसे सम्पर्क किया जा सके और उनकी सूची तैयार कर प्रदेश के अन्य जिलो तथा अन्य प्रदेशों में फंसे लोगो को मुख्यमंत्री के निर्देशन में वापस लाया जा सके।
सदर विधायक द्वारा शुरू किये गये अभियान के तहत अब तक दो दर्जन से अधिक राज्यों मंे फंसे 9467 लोग मदद हेतु अपनी जानकारी आॅनलाइन लिंक के माध्यम से प्रेषित कर चुके है। इनमें अधिसंख्य लोग दूसरे जिलों व प्रदेशों में रोजगार के सिलसिले में रह रहे कामगार शामिल है। लिंक के माध्यम से अब तक प्राप्त सूचनाओं के आधार पर सर्वाधिक कामगारों ने महाराष्ट्र में फंसे होने की बात कही है। महाराष्ट्र से प्राप्त कुल आवेदनों की संख्या 4499 है। जबकि पंजाब के 1804, बिहार के 1077, दिल्ली के 742, हरियाणा के 541, जम्मू कश्मीर के 390, कर्नाटक के 184, तमिलनाडु के 137, तेलंगाना के 128, उत्तराखण्ड के 112, गुजरात के 100 लोगों ने आवेदन किया है।
इसके अतिरिक्त मध्य प्रदेश से 60, केरल से 45, आन्ध्र प्रदेश से 40 व हिमाचल प्रदेश से 39, छत्तीसगढ़ से 35, गोवा से 28, पश्चिम बंगाल से 28, बिहार से 26, दादरा नगर हवेली से 15, झारखण्ड से 12, असम से 2 तथा अरूणाचल प्रदेश से 1 व अण्डमान निकोबार से 1 लोगो ने आॅनलाइन लिंक में आवेदन कर जनपद बहराइच वापस लाने की बात कही है। दूसरे प्रदेशो में फंसे लोगो के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों मे रह रहे कामगार, विद्यार्थी व भ्रमण पर गये 306 लोगो ने भी आवेदन किया है।
इस सम्बन्ध में श्रीमती जायसवाल का कहना है कि अब तक प्राप्त आवेदनों की सूची तैयार कर शासन को भेजी जा चुकी है और अन्य प्रदेशो में फंसे लोगो को वापस लाने हेतु प्रदेश शासन से वार्ता जारी है तथा अनुमति मिलने के बाद सभी लोगो को बहराइच लाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होने बताया कि इसके बाद भी दूसरे प्रदेशो व जिलों में फंसे कामगारों द्वारा आवेदन किया जाना जारी है और आने वाले आवेदनो की सूची तैयार कर शासन को भेजी जायेगी।