दिल्ली:
भारत ने स्वीडन में कुरान जलाने की घटना के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में पाकिस्तान के प्रस्ताव का समर्थन किया है. धार्मिक नफरत से जुड़े इस प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दे दी गई. स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में पिछले महीने एक शख्स ने मस्जिद के सामने कुरान का अपमान किया था. इस घटना की यूरोपीय संघ, पोप फ्रांसिस और स्वीडन सरकार समेत तमाम इस्लामिक देशों ने निंदा की थी.

पाकिस्तान ने 57 देशों के OIC की ओर से कुरान जलाने पर प्रस्ताव पेश किया था. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने धार्मिक नफरत के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया। जिसके पक्ष में 28 देशों ने वोट किया. 12 देशों ने विरोध में मतदान किया और 7 देश अनुपस्थित रहे।

हालाँकि, अमेरिका और ब्रिटेन सहित पश्चिमी देशों ने पाकिस्तान के प्रस्ताव का विरोध किया। तर्क दिया कि यह प्रस्ताव मानवाधिकारों के बजाय धार्मिक प्रतीकों की रक्षा के लिए बनाया गया था। प्रस्ताव पारित होने के बाद कुछ देशों के प्रतिनिधियों ने तालियां बजाईं.

मतदान के बाद, पाकिस्तान के राजदूत खलील हाशमी ने जोर देकर कहा कि प्रस्ताव अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार को कम करने का प्रयास नहीं करता है, बल्कि इसके और विशेष कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के बीच एक विवेकपूर्ण संतुलन बनाने का प्रयास करता है।