यूपी, मध्य प्रदेश होता हुआ गुजरात पहुंचा बुलडोज़र
टीम इंस्टेंटखबर
रामनवमी के जुलूस पर गुजरात के खंभात में हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने आरोपियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान गैरकानूनी रूप से बनी दुकानें पर अतिक्रमण हटाया गया। रामनवमी पर खंभात में हुई हिंसा में एक शख्स की मौत हो गई थी। बता दें कि इससे पहले मध्यप्रदेश के खरगोन में भी हिंसा के आरोपियों और पत्थरबाजों की अवैध संपत्तियों को प्रशासन ने गिरा दिया था।
गौरतलब है कि रामनवमी पर खंभात के अलावा मध्यप्रदेश के खरगोन में भी हिंसा भड़क गई थी, लेकिन प्रशासन ने दंगे के कई आरोपियों पर जबरदस्त कार्रवाई की। खरगोन के डीआईजी तिलक सिंह के मुताबिक पूरे मामले में 84 लोगों को हिरासत में लिया गया। इसके अलावा आरोपियों के 45 मकान और दुकान पर कार्रवाई हुई, जिनमें 16 मकान और 29 दुकानों को तोड़ा गया।