अब तक एक हज़ार लोगों को राशन पैकेट्स का वितरण कर चुके हैं समाजसेवी प्रशांत कुमार


लखनऊ: पेशे से उच्च न्यायालय मे अधिवक्ता और समाजसेवी प्रशांत कुमार जो लॉकडाउन के शुरुआत से ही गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रहे हैं उन्होने जेठ माह के अंतिम मंगलवार को उम्मीद संस्था के सहयोग से चारबाग स्थित शेल्टर होम में एक हजार लोगों को छोले, चावल, शरबत और फल वितरित किया इस काम मे उनके सहयोगी शिशु श्रीवास्तव, बूथ अध्यक्ष बीजेपी , नवीन चतुर्वेदी ,अखंड प्रताप सिंह सिकरवार , सुप्रिया चौरसिया अहमद शाह आफताब ने साथ दिया ।उम्मीद संस्था की तरफ से संथापक बलबीर सिंह मान , सेक्रेटरी आराधना सिंह सिकरवार , हरप्रीत सिंह विक्की आदि मौजूद थे ।

अधिवक्ता प्रशांत कुमार ने बताया कि क्यूंकि लॉक डाउन के कारण धार्मिक आयोजन बंद हैं इसलिए उन्होने उम्मीद संस्था जो चारबाग मे शेल्टर होम चला रही है उसके सहयोग से लगभग 1000 लोगों को भोजन करा के हनुमान जी कि सेवा करने का प्रयास किया है। कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग और कोविड -19 से बचाव के सभी नियमों का पालन किया गया ।

प्रशांत लंबे समय से समाज कि सेवा कर रहे हैं और अब तक लगभग एक हजार से अधिक संकटग्रस्त लोगों को राशन के पैकेट्स वितरित कर चुके हैं और प्रवासी मजदूरों की तहरी सेवा और बिसकुट सेवा , गली के कुत्तों को खाना खिलाना ,महिला स्वास्थ्य के लिए नगर आयुक्त लखनऊ को 3000 सैनिटाइजर्स भेंट करना और पुलिस विभाग में भी सैनिटाइजर्स बांटने का कार्य कर चुके हैं ।