पुलवामा हमला: NIA की चार्जशीट में जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर सहित 19 लोगों को आरोपी बनाया
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम पिछले साल 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए पुलवामा हमले की चार्जशीट लेकर स्पेशल NIA कोर्ट पहुंची है। NIA ने मंगलवार (25 अगस्त) को 13,500 पन्नों की चार्जशीट दायर की है। 2019 के 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला हुआ था, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।
मसूद अजहर सहित 19 लोग आरोपी
NIA ने चार्जशीट में जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर सहित 19 लोगों को आरोपी बनाया है। जम्मू स्थित NIA के एक विशेष अदालत में मंगलवार को दायर 13,000 पन्नों की चार्जशीट में कहा गया है कि हमले के मुख्य साजिशकर्ता मोहम्मद उमर फारूक थे, जो मसूद अजहर के भतीजा है और आईसी -814 के अपहरणकर्ता इब्राहिम अजहर के बेटा है। पाकिस्तान स्थित हैंडलर सहित 19 आतंकवादियों को आरोपी बनाया गया है।
पर्याप्त सबूत
NIA ने अदालत में कहा कि उसके पास यह दिखाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं कि फारूक पहले सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले के दौरान और उसके बाद पाकिस्तान में जैश के नेतृत्व के संपर्क में था, जिसमें 40 सैनिक मारे गए थे।