नए फीचर्स के साथ किया मोटर्स की नई सोनेट लॉन्च
किया मोटर्स की नई सोनेट (Kia Sonet) को लॉन्च कर दिया गया है. भारत में इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.71 लाख रुपये से शुरू होगी. किया सोनेट में 30 से अधिक सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलेंगे. Auto Expo 2020 में अनवील होने के बाद से इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी का काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. कंपनी Kia Sonet की बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है. इसे किया मोटर्स की भारत में मौजूद डीलरशिप या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से 25000 रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक किया जा सकता है.
किया सोनेट की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1790mm और ऊंचाई 1610mm है. यह HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+ और GTX+ ट्रिम में उपलब्ध होगी. ट्रिम्स के आधार पर किया सोनेट की एक्स शोरूम कीमत इस तरह है…
Kia Sonet का उत्पादन केवल भारत में आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में स्थित कंपनी के कारखाने में होगा और यहीं से इसे अन्य देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा. किया सोनेट भारत से बाहर 70 से अधिक बाजारों में जाएगी, जिनमें मध्य पूर्व व अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और एशिया के बाजार शामिल हैं. Kia Sonet का अपने सेगमेंट में जिन गाड़ियों से मुकाबला है, उनमें Hyundai Venue, Maruti Suzuki Vitara Brezza, Mahindra XUV300, Ford EcoSport और Tata Nexon प्रमुख हैं
किया सोनेट 8 मोनोटोन कलर्स में उपलब्ध होगी. ये इंटेंस रेड, Beige Gold, Aurora Black Pearl, Gravity Grey, Steel Silver, Intelligency Blue, Glacier White Pearl, Clear White हैं. इसके अलावा 3 ड्युअल टोन रंग विकल्प Intense Red/Aurora Black Pearl, Beige Gold/Aurora Black Pearl, Glacier White Pearl/Aurora Black Pearl भी मिलेंगे.
Kia Sonet ड्युअल ट्रिम कॉन्सेप्ट, टेक लाइन और जीटी लाइन में उपलब्ध होगी. कार में दो पेट्रोल इंजन विकल्प 1.2 लीटर व 1.0 लीटर टर्बो जीडीआई होंगे. डीजल इंजन विकल्प 1.5 L CRDi WGT और 1.5 L CRDi VGT हैं. दोनों इंजन बीएस6 कंप्लायंट हैं. ट्रांसमिशन विकल्पों में 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड ऑटोमेटिक और 7 स्पीड DCT मिलेगा. साथ में 6 स्पीड इंटलीजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (IMT) टेक्नोलॉजी भी मिलेगी. डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलेगा, जो कि फर्स्ट इन क्लास फीचर है. कौन सा इंजन कितनी पावर और टॉर्क जनरेट करेगा और किस इंजन के साथ कौन सा ट्रांसमिशन विकल्प मिलेगा, इसकी डिटेल इस तरह है…
एक्सटीरियर की बात करें तो सोनेट में किया सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल, हर्टबीट टेल लैंप्स, हैलोजन हैडलैंप्स, मस्क्युलर फ्रंट व रियर स्किल प्लेट्स, पोल टाइप एंटीना स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे. अलग-अलग ट्रिम्स में इन स्टैंडर्ड एक्सटीरियर फीचर्स के साथ अतिरिक्त फीचर्स हैं. Kia Sonet के GT Line ट्रिम में 16 इंच क्रिस्टल कट अलॉय व्हील्स, रेड व्हील कैप्स के साथ होंगे. वहीं बेस वेरिएंट्स में 15 इंच स्टील व्हील मिलेंगे. इससे ऊपर के वेरिएंट्स में 16 इंच मैटेलिक सिल्वर स्टाइल्ड व्हील्स और टॉप से एक पायदान निचले वेरिएंट में क्रिस्टल कट अलॉय व्हील्स, सिल्वर व्हील कैप के साथ होंगे.
इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो Kia Sonet के टॉप ट्रिम्स में 10.25 इंच एचडी टचस्क्रीन हाइटेक इन्फोटेनमेंट सिस्टम, बोस 7 स्पीकर सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, स्मार्ट प्योर एयर प्योरिफायर विद वायरस प्रोटेक्शन, ओटीए अपडेट्स के साथ यूवो कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एडवांस 4.2 इंच कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स हैं. कार 57 कनेक्टेड फीचर्स से लैस है, जिन्हें स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच की मदद से एक्सेस किया जा सकेगा. सोनेट में की लेस एंट्री फीचर भी है.
बेस वेरिएंट के इंटीरियर फीचर्स में इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, मैनुअल एसी, टिल्स स्टीयरिंग, फ्रंड डोर पावर विंडोज, फ्रंट व रियर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, इलेक्ट्रिक एडजस्ट आउटसाइड मिरर, सेंटर लॉकिंग, रियर एसी वेंट्स और 3.5 इंच मोनो कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं.
सेफ्टी फीचर्स
मैक्सिमम 6 एयरबैग्स
EBD के साथ ABS
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, ब्रेक असिस्ट
फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स
प्रॉजेक्टर फॉग लैंप्स
हाइलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरिंग प्वॉइंट्स