दलित चन्नी के सीएम बनने से मायावती विचलित, बताया कांग्रेस का चुनावी हथकंडा
टीम इंस्टेंटखबर
कांग्रेस पार्टी द्वारा अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाले चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का नया मुख्यमंत्री बनाने पर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो बहुत विचलित नज़र आ रही हैं. मायावती ने इसे चुनावी एक हथकंडा करार दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अनुसूचित जाति (एससी) पर भरोसा नहीं हैं. ये कांग्रेस का चुनावी हथकंडा है. बसपा प्रमुख ने अनुसूचित जाति के लोगों कांग्रेस के बहकावे में न आने का आग्रह किया है.
मायावती ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यूपी में भी विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले ओबीसी समाज के प्रति उभरा भाजपा का नया प्रेम भी हवा हवाई है. अगर ये प्रेम सार्थक होता तो केंद्र और राज्यों में सरकारी नौकिरयों में अनुसूचित जातियों के पद भर देती. अभी भी पद खाली पड़े हैं.
बीएसपी चीफ ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी को कुछ वक्त के लिए पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया जाना कांग्रेस का चुनावी हथकंडा है. आगामी पंजाब चुनाव इनके नेतृत्व में नहीं बल्कि गैर दलित के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. इससे साफ होता है कि कांग्रेस का दलितों पर अब तक भरोसा नहीं हुआ है.