जूनियर एशिया कप हॉकी: पाकिस्तान फाइनल में, भारत से होगा मुकाबला
जूनियर एशिया कप के सेमीफाइनल में, पाकिस्तान ने मलेशिया को दो के मुकाबले छह गोल से हराकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। पाकिस्तान के अब्दुल रहमान ने हैट्रिक बनाई। आज फाइनल में पाकिस्तान का सामना पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी भारत से होगा।
मलेशिया के पराबो तंगराजा ने 21वें मिनट में गोल करके सलालाह में खेले गए जूनियर एशिया कप के सेमीफाइनल में बढ़त बना ली।
42वें मिनट में पाकिस्तान के मोहम्मद सफ्यान ने मैच बराबर कर दिया, 44वें मिनट में अब्दुल रहमान ने पाकिस्तान को बढ़त दिला दी, अगले ही मिनट में मलेशिया ने फिर से मैच टाई करा दिया.
मैच के 47वें मिनट में अब्दुल हनान शाहिद ने मैदानी गोल कर पाकिस्तान को फिर से बढ़त दिला दी, तो 48वें और 51वें मिनट में अब्दुल रहमान ने दो गोल कर पाकिस्तान को पांच-दो की बढ़त दिला दी.
मैच खत्म होने से दो मिनट पहले अरबाज अहमद ने पाकिस्तान के लिए छठा गोल दागा और इस तरह मैच उसी स्कोर पर खत्म हुआ।
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि पाकिस्तान ने लगातार तीसरी बार और कुल सातवीं बार जूनियर एशिया कप के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है, जहां उसका सामना आज पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी भारत से होगा।