गहलोत का पायलट पर कटाक्ष, हैंडसम होना, अच्छी अंग्रेजी बोलना ही सबकुछ नहीं
जयपुर: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का सचिन पायलट पर बड़ा आरोप लगाया है। गहलोत ने कहा है कि हमारे पास प्रूफ है कि वह और उनके लोग सरकार गिराने (topple govt) के लिए डील कर रहे थे।
गहलोत के पास सबूत
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि होर्स ट्रेडिंग (horse trading) की गई है हमारे पास प्रूफ है। कैसे उनके दलाल लोगों ने काम किया। पैसा ऑफर कर रहे थे पर कई लोगों ने लिया नहीं, वो प्रूफ भी मेरे पास है वो मेरे साथ बैठे लोग हैं।
विधायकों को होटल में इसलिए रखा
इसके साथ ही अशोक गहलोत (ashoke gehlot) ने कहा कि 10 दिन के लिए हमें लोगों को जयपुर में होटल में रखना पड़ा था। अगर उस वक्त हम होटल में नहीं रखते तो जो आज मानेसर में हो रहा है वो उस वक्त हो रहा होता।
अच्छी अंग्रेजी पर कमेंट
उन्होंने कहा कि अच्छी अंग्रेजी बोलना, बाइट देना और हैंडसम होना ही सबकुछ नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने सचिन पायलट से सवाल पूछते हुए कहा कि आपके दिल में देश के लिए क्या है?, आपकी आइडियोलॉजी (idology) क्या है?, आपके पॉलिसी क्या है? और आपके कमिटमेंट क्या है?
रगड़ाई ज़रूरी
इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि मैं 40 साल से राजनीति में हूं, हम नई पीढ़ी से प्यार करते हैं, भविष्य उनका होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 40साल पहले की जो लीडरशिप थी उसकी खूब रगड़ाई हुई थी फिर भी आज जिंदा है। अगर इनकी और रगड़ाई हुई होती तो और अच्छे से काम करते।