टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश के कानपूर ज़िले में आज दो समुदायों के बीच हुए संघर्ष पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रदेश कानून व्यवस्था और ख़ुफ़िया तंत्र की विफलता पर सवाल उठाते हुए योगी सरकार को घेरा है.

अखिलेश ने अपने ट्वीट में कहा कि महामहिम राष्ट्रपति जी, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नगर में रहते हुए भी पुलिस और ख़ुफ़िया-तंत्र की विफलता से भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए भड़काऊ बयान से, कानपुर में जो अशांति हुई है, उसके लिए भाजपा नेता को गिरफ़्तार किया जाए। हमारी सभी से शांति बनाए रखने की अपील है।

गौरतलब है कि भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैग़म्बर मोहम्मद पर की गयी अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में आज उनकी गिरफ़्तारी को लेकर एक समुदाय की तरफ से बाजार बंद की बात कही गयी थी, जुमे की नमाज़ के बाद दुकाने बंद कराने को लेकर दुसरे समुदाय के कुछ लोगों से कहासुनी हो गयी जिसने बाद में इतना घातक रूप ले लिया। दोनों ओर से पत्थर बाज़ी में कई लोग घायल हुए. वहीँ हालात अब कंट्रोल में हैं. वहीँ योगी सरकार फौरी कदम उठाया है, इस मामले में अबतक 18 बलवाइयों को गिरफ्तार किया जा चूका है.