एक दिन में कोरोना से दो हजार से ज्यादा मौतों ने उड़ाए होश
देश में कोरोना के कुल केस 3.54 लाख से ज्यादा
नई दिल्ली: एक दिन में कोरोना वायरस से देश में मरने वालों की संख्या दो हजार से ऊपर निकल गयी । मरने वालों की संख्या में अनायास वृद्धि चिंता पैदा करने वाली है। कोरोना संक्रमितों का संख्या बढ़कर 3,54,161 हो गई है। Covid19india.org के मुताबिक, भारत में कोरोना के अभी 1,53,643 एक्टिव मामले हैं। जबकि 1,87,552 लोग स्वस्थ या डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 11,921 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 11,090 मामले सामने आए हैं जबकि 2,004 लोगों की मौत हो गई।
महाराष्ट्र में 24 घंटे में 2,701 मामले सामने आए हैं जबकि 1,409 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित का आंकड़ा बढ़कर 1,13,445 हो गया है जबकि 5,537 लोग जान गंवा चुके हैं। मुंबई में कोरोना के 941 केस सामने आए हैं। आज कुल 55 लोगों की मौत हुई है। मुंबई में कुल केस 60,142 हो चुके हैं और अब तक 3165 लोगों की मौत हुई है। मुंबई के धारावी क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के 21 नए मामले सामने आए। संक्रमण के कुल 2,089 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से अब तक 77 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में आज कोरोना के 1859 नए मामले सामने आए हैं और 437 लोगों की मौत हो गई। राजधानी में कुल मामले 44688 हो चुके हैं। अब तक 1837 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में 520 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक कुल 16,500 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से मरने वाले की दर दर 4.11 प्रतिशत है, वहीं, रिकवरी रेट 36.92% है।
राजस्थान में आज कोरोना के 235 नए मामले सामने आए हैं और 7 की मौत हुई है। आज 177 लोग ठीक भी हो चुके हैं। राज्य में अभी कुल केस 13216 हैं। अब तक 9962 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 308 की मौत हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 415 नए केस सामने आए हैं और 10 लोगों की मौत हुई। राज्य में कुल केस 11909 हुए, अब तक 495 की मौत हुई है।
यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना 516 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल ऐक्टिव केस 5259 पहुंचे। 8904 लोग ठीक हो चुके हैं। हमारा रिकवरी रेट 61 फीसदी के करीब है। 435 लोगों की अब तक मौत हुई है।