‘उत्सव’ नहीं गंभीर समस्या है वैक्सीन की कमी,कोरोना टीके के निर्यात पर राहुल ने मोदी को घेरा
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राहुल गाँधी (rahul gandhi) ने कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) के निर्यात को लेकर मोदी सरकार (modi govt) को घेरा है। राहुल ने सवाल किया कि देश की जनता को खतरे में डालकर कोरोना टीके का निर्यात किया जाना क्या सही है ।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बढ़ते कोरोना संकट में वैक्सीन की कमी एक अतिगंभीर समस्या है, ‘उत्सव’ नहीं- अपने देशवासियों को ख़तरे में डालकर वैक्सीन एक्सपोर्ट (vaccine export) क्या सही है? केंद्र सरकार सभी राज्यों को बिना पक्षपात के मदद करे।
राहुल गांधी के यह ट्वीट ऐसे समय किया गया है जब प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वर्चुअल बैठक कर बात की थी। पीएम ने इस बैठक में जिक्र किया कि हमें वैक्सीन की वेस्टेज को रोकना होगा। हमें 11 से 14 अप्रैल के बीच वैक्सीनेशन फेस्टीवल को ऑर्गेनाइज करना चाहिए।