इंतज़ार ख़त्म, 27 जून को जारी होंगे यूपी बोर्ड के रिजल्ट
लखनऊ:इंतजार खत्म, उत्तर प्रदेश मध्यामिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट 27 जून को घोषित करेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र विभाग की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
मूल्यांकन पूरा
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा है कि 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा शनिवार, 27 जून 2020 को की जाएगी। बोर्ड ने कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया है। बता दें, कोरोना वायरस महामारी की वजह से यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कुछ दिनों के लिए रुक गया था, लेकिन अब पूरा हो गया है।
56 लाख छात्रों ने दी है परीक्षा
इस साल यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 30 लाख, 22 हजार से अधिक परीक्षार्थी बैठे थे। परीक्षा करवाने के लिए प्रदेश भर में 7784 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। वही, इंटरमीडिएट परीक्षा में 25 लाख, 84 हजार से अधिक परीक्षार्थी बैठे थे। साथ ही साथ नकल पर नकेल कसने के लिए हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे। राज्य में कुल 19 लाख कैमरे लगे थे। वहीं, परीक्षा के लिए 1.88 लाख कक्ष निरीक्षक नियुक्त किए गए थे।