अफगानिस्तान के गुरबाज का कमाल, डेब्यू मैच में जड़ दिया शतक
नई दिल्लीः अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच पहला वनडे मैच हो रहा है। दोनों टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगी। 19 साल के बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।
अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 287 रन बनाए। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 127 गेंद में 127 की पारी खेली। जिसमें 8 चौके और 9 छक्के उड़ाए। वनडे डेब्यू कर रहे रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने कई रिकॉर्ड तोड़े।
विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने आयरलैंड के खिलाफ मैच में विस्फोटक इनिंग खेली और अपना पहला वनडे शतक जड़ा, खास बात ये है कि क्रिकेट के 50 ओवर फॉर्मेट में गुरबाज ने ये कमाल डेब्यू करते हुए किया है। 115 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया।
वनडे क्रिकेट में डेब्यू पर शतकीय धमाका करने वाले गुरबाज वर्ल्ड क्रिकेट के 16वें प्लेयर हैं, वो 21वीं सदी में जन्में पहले क्रिकेटर हैं, जिन्होंने मेंस वनडे में शतक जमाया है, आयरलैंड के खिलाफ गुरबाज की पारी का अंत 127 गेंदों पर 127 रन बनाकर हुआ, अब उनके नाम पर 8 चौके और 9 छक्के दर्ज थे।
गुरबाज ने वनडे डेब्यू पर खेली इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के जमाने के भारत के नवजोत सिंह सिद्धू के नाम दर्ज वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है, सिधू ने 1987 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करते हुए पारी में 5 छक्के जमाए थे, जबकि अफगानिस्तान के गुरबाज ने 9 छक्के जड़े हैं।
राशिद खान ने 30 गेंद में 55 रन की पारी खेली। रहमानुल्लाह गुरबाज़ की शानदार शतक ने विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। अफगानिस्तान की टीम कोविड-19 के कारण क्रिकेट पर लगे ब्रेक के बाद अब क्रिकेट में वापसी कर रही है। दोनों टीमें आज अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में इस मैच की शुरुआत हुई। सीरीज के तीनों मैच इसी मैदान पर खेले जाएंगे
अफगानिस्तान की टीम लंबे समय के बाद कोई सीरीज खेली। टीम के ज्यादातर खिलाड़ी अलग-अलग प्रकार की लीग में खेलकर आ रहे हैं, तो वो पूरी तरह गेम से दूर नहीं है। अफगानिस्तान की टीम राशिद खान, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान जैसे खिलाड़ियों के ऊपर काफी निर्भर है।