अखिलेश के बयान पर बोले उमर अब्दुल्लाह, कहा–मैं तो लगवाऊंगा
नयी दिल्ली: जहाँ एक तरफ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीते शनिवार को कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी का कोरोना टीका नहीं लगवाएंगे वहीं उनकी बात के उलट जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कोरोना वैक्सीन को लेकर खुशी जाहिर की है और कहा है कि वो इसे लगवाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जितने लोग वैक्सीनेशन करवाएंगे, देश और अर्थव्यवस्था के लिए उतना ही अच्छा है।
दरअसल उमर अब्दुल्ला समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, “मैं औरों के बारे में नहीं जानता। लेकिन जब मेरी बारी आएगी तो मैं अपनी बांह उठाकर खुशी-खुशी कोरोना वैक्सीन लगवा लूंगा। इस वायरस ने अब तक काफी तबाही मचाई है। ऐसे में अगर किसी वैक्सीन से हालात सामान्य होते हैं तो मेरी तरफ से हां है।”