सपा नेता ने ब्राह्मणवाद को बताया सभी विषमताओं का कारण, हिंदू धर्म पर भी विवादित बयान
लखनऊ:
रामचरितमानस पर अपनी टिप्पणी से बड़ा विवाद खड़ा करने वाले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर ब्राह्मणवाद और हिंदू धर्म पर टिप्पणी की है। हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान दिया है.
पूर्व मंत्री प्रसाद ने कहा कि ब्राह्मणवाद की जड़ें बहुत गहरी हैं और सारी विषमता का कारण भी ब्राह्मणवाद ही है. हिन्दू नाम का कोई धर्म नहीं है, हिन्दू धर्म तो एक धोखा है। उसी ब्राह्मण धर्म को, जो वास्तव में ब्राह्मण धर्म है, हिंदू धर्म बताकर इस देश के दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों को फंसाने की साजिश की जा रही है।
यदि हिन्दू धर्म होता तो आदिवासियों का सम्मान होता, दलितों का सम्मान होता, पिछड़ों का सम्मान होता, लेकिन कैसी विडम्बना है। इस बार उन्होंने हिंदू धर्म को ‘विश्वासघात’ और ‘धोखा’ करार दिया है। उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि ब्राह्मणवाद की जड़ें बहुत गहरी हैं और सारी असमानता का कारण भी ब्राह्मणवाद ही है.
उनकी इस टिप्पणी से सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया। एक वर्ग ने “नफ़रत फैलाने” के लिए उनकी आलोचना की। रामचरितमानस विवाद पर, मौर्य ने फरवरी में यह आरोप लगाकर विवाद खड़ा कर दिया था कि रामचरितमानस के कुछ छंदों ने जाति के आधार पर समाज के एक बड़े वर्ग का “अपमान” किया है और मांग की थी कि इन पर “प्रतिबंध” लगाया जाए।
उन्होंने कहा था कि धर्म के नाम पर किसी भी जाति का अपमान करने पर आपत्ति होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि करोड़ों लोग ऐसे हैं जिन्होंने रामचरितमानस नहीं पढ़ा है या नहीं पढ़ा है. उन्होंने कहा कि यह ब्रिटिश काल था जिसने दलितों को पढ़ने-लिखने का अधिकार दिया और महिलाओं को ब्रिटिश राज में साक्षर होने का अधिकार मिला। उन्होंने आगे कहा कि हिंदू धार्मिक ग्रंथ ‘सभी बकवास’ हैं।