राजस्थान का रण: पायलट से गहलोत का हुआ मिलन
जयपुर: राजस्थान में लगभग एक महीने तक चली सियासी खींचतान व बयानबाजी के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट बृहस्पतिवार शाम को यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिले। मुख्यमंत्री निवास में इस बैठक में गहलोत व पायलट के साथ कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद थे।
दोनों तरह से किये गए कटाक्ष
मुख्यमंत्री के निवास पर काग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात हुई। मुलाकात के दौरान लेकिन दिल मिले या नहीं इस बारे में कुछ साफ नहीं कहा जा सकता। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गहलोत ने एक बार कहा कि वह 18 विधायकों को बिना भी अपना बहुमत साबित कर लेते। जबकि सचिन पायलट ने भी कहा कि वह न तो निक्म्मे हैं और ना ही नकारा। दूसरी तरफ गहलोत सरकार के खिलाफ बगावत करने वाले विधायकों विश्वेंद्र सिंह तथा भंवर लाल शर्मा का निलंबन बृहस्पतिवार को रद्द कर दिया।