भारत में थम नहीं रही कोरोना की रफ़्तार, मरीज़ हो गए 74 हज़ार के पार
नई दिल्ली: देश और दुनिया में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। देश में संक्रमितों की संख्या 74 हजार के पार पहुंच गई है। covid19india.org के मुताबिक, देश में कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या 74,243 पहुंच गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 2,415 पहुंच गया है। फिलहाल 47,404 सक्रिय मामले हैं। जबकि रिकवर होने वालों की संख्या 24,420 है। पिछले 24 घंटे में 3474 नए मामले सामने आए हैं और 120 लोगों की मौत हो गई। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक देश में संक्रमितों की संख्या 70,756 हो गई है और 2,293 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसमें 46,008 एक्टिव मामले हैं जबकि 22,454 इलाज के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1026 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान कुल 53 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 921 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 24 हजार 427 केस हो गए हैं। वहीं, मुंबई में कोरोना के 14947 मामले हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 28 लोगों की मौत हुई है और अब तक कुल 556 लोगों की जान जा चुकी है। धारावी में कोरोना वायरस के 46 नए मामले सामने आए हैं और एक की मौत हो गई। मुंबई के इस इलाके में कोरोना के कुल 962 मामले हो गए हैं और अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली के शहादरा के एडिशनल डीसीपी रोहित राजबीर सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दो दिन पहले उनका टेस्ट किया गया था। उनके स्टाफ के दो और सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गएउत्तरी दिल्ली नगर निगम के 5 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कोरोना के कुल 39 पॉजिटिव केस हो गए हैं।
बीते 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस से 13 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही 86 लोगों की मौत हो गई है जबकि 406 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण फैलने के बाद दिल्ली में कोरोना से एक दिन में होने वाली मौतों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा हैं।। वहीं कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 7639 हो गई है। रविवार को भी बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस से 5 लोगों की मौत हुई थी।
गुजरात में 24 घंटे में 362 नए मामले सामने आए हैं और 24 की मौत हो गई। इसके साथ ही यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 8,904 हो गई है जबकि 537 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। राजस्थान में 138 नए मामले सामने आए हैं जबकि चार की मौत हो गई। अब तक मरीजों की संख्या 4126 हो गई है जबकि 117 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में 110 नए मामले सामने आए हैं और आठ लोगों की मौत हो गई। यहां मामले बढ़कर 2,173 हो गई है और 198 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।