बिहार में मोदी करेंगे 12 रैलियां, 23 अक्टूबर से शुरू होगा अभियान
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा-2020 के तहत चुनाव प्रचार के लिए राज्य में कुल 12 रैलियां होंगी। इसकी शुरुआत 23 अक्टूबर से होगी। देवेंद्र फड़नवीस ने ये जानकारी दी। फड़नवीस ने बताया कि 23 अक्टूबर को सासारम, गया, भागलपुर में पीएम मोदी तीन रैली करेंगे।
तीन चरणों में है चुनाव
इसके बाद 28 अक्टूबर को पीएम दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद 1 नवंबर को छपरा, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर में पीएम मोदी की रैली होगी जबकि 3 तारीख को पश्चिमी चंपारण, सहरसा और अररिया में तीन रैलियां होंगी। बिहार विधानसभा चुनाव इस बार तीन चरणों में है जिसकी घोषणा पहले ही निर्वाचन आयोग कर चुका है।
नितीश कर रहे हैं चुनवी सभाएं
बता दें कि बिहार में एनडीए और महागठबंधन दोनों ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। नीतीश कुमार भी लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। साथ ही वर्चुअल रैली भी वे कर रहे हैं। इस बार भी बिहार में जेडीयू और बीजेपी साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरे हैं।