हैदराबाद
बीजेपी ने तेलंगाना के विधायक टी राजा सिंह को पैग़म्बर मोहम्मद के खिलाफ की गई विवादास्पद टिप्पणी के सिलसिले में मंगलवार को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. बीजेपी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए राजा सिंह को तत्काल सस्पेंड किया और उनसे ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी करते हुए 10 दिन के अंदर जवाब मांगा है. इसके अलावा उनको 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भी भेज दिया गया था, लेकिन कुछ समय बाद ही उन्हें जमानत भी मिल गई है

बता दें कि मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्प्णी करने पर तेलंगाना के हैदराबाद शहर के गोशामहल के विधायक राजा सिंह के खिलाफ कई मामलों में केस दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ धारा 295 (ए), 153 (ए) के साथ-साथ कई अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया है कि बीजेपी विधायक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों में शत्रुता को बढ़ावा देने, जानबूझकर और दुर्भावनार्पूण कृत्य करने, धर्म व धार्मिक मान्यताओं का अपमान करके किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को आहत करने की मंशा तथा आपराधिक धमकी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

वायरल वीडियो में राजा सिंह कथित तौर पर एक धर्म विशेष के खिलाफ कुछ टिप्पणी करते दिख रहे हैं. भाजपा नेता की गिरफ्तारी की मांग करते हुए समुदाय के कई लोगों ने सोमवार की रात को पुराने शहर में धरना भी दिया था. टी राजा सिंह के बयान के बाद कई मुस्लिम संगठन उनके विरोध में उतर गए हैं, जहां पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई हैं. मामले में पुलिस द्वारा कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. लोग उनकी सुबह से ही गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. लोगों का यह भी कहना है कि नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की तरह उनके खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं होगी. विवाद बढ़ता देख शहर में अशांति की संभावना बढ़ गई है.